CM योगी ने मृतक राम नेवास के परिवार को दी आर्थिक सहायता, बेटी को बाल सेवा योजना का लाभ देने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर की गोला तहसील क्षेत्र के मदरिया निवासी स्व0 राम नेवास की पत्नी देवी को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्राविधानों के तहत कुल स्वीकृत 08 लाख 25 हजार रुपये की सहायता राशि की पहली किश्त के रूप में 04 लाख 12 हजार 500 रुपये का चेक सौंपा।
ज्ञातव्य है कि परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे और निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 01 हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्व0 राम नेवास की सबसे छोटी पुत्री निक्की को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। आश्रित परिवार भूमिहीन है, इसलिए परिवार को जमीन का पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। परिवार के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने, अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने और आयुष्मान योजना के तहत आच्छादित किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि मदरिया निवासी स्व0 राम नेवास दो पक्षां के आपसी विवाद में घायल हो गये थे, जिनकी कुछ दिनां पूर्व मृत्यु हो गयी थी। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 04 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस अवसर पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


