उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री गोरखपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता (अण्डर-17 एवं 19 वर्ष आयु बालक वर्ग) के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 11 वर्षों में देश में खेल और खेलकूद की गतिविधियों में एक नई स्फूर्ति देखी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक भारतवासी को खेल और खेलकूद से जोड़ने के प्रयास किए हैं। खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, विधायक खेलकूद प्रतियोगिता या ग्रामीण खेलकूद लीग की प्रतियोगिताएँ इन प्रयासों का हिस्सा हैं। देश में खेलकूद गतिविधियों का परिणाम है कि आज ओलम्पिक, पैरालम्पिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हमारे खिलाड़ी प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आज वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता (अण्डर-17 एवं 19 वर्ष आयु बालक वर्ग) के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए आनन्द का क्षण है कि ग्रीको रोमन के कुश्ती प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में भारत की ऊर्जा के प्रतीक इन युवा प्रतिभाओं के खेल को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। गोरखपुर में 30 नवम्बर से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की 23 टीमों के कुल 393 खिलाड़ियों एवं 81 कोच/मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रदेश के 19 खिलाड़ियों ने इस ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आज यहाँ मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। इसके तहत स्वर्ण पदक विजेता को 75,000 रुपये, रजत पदक विजेता को 50,000 रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।

राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक जनपद में 01 स्टेडियम तथा विकास खण्ड में 01 मिनी स्टेडियम हो। प्रदेश सरकार प्रत्येक सरकारी कॉलेज में 01 मिनी स्टेडियम के निर्माण को भी आगे बढ़ा रही है। 18 जनपदों के राजकीय विद्यालयों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से लगभग 05 करोड़ रुपये की धनराशि प्रत्येक कॉलेज को उपलब्ध करायी जा रही है। गोरखपुर व महराजगंज में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से भी मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में खेल का मैदान होना चाहिए। जब विद्यार्थी खेलेंगे, तभी अपनी प्रतिभा का लाभ देश को दे पाएंगे। भारतीय मनीषा का मानना है कि ‘शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्’ अर्थात स्वस्थ शरीर ही धर्म के सभी साधनों को पूरा कर सकता है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की संकल्पना भारतवासियों को दी है, इसके लिए प्रत्येक नौजवान का स्वस्थ रहना आवश्यक है। यह सभी कार्यक्रम ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ और आत्मनिर्भर व विकसित भारत की दिशा में उठाये गये कदम व प्रयासों का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति विद्यालय 25,000 रुपये, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों को 5,000 रुपये एवं जूनियर विद्यालयों को 10,000 रुपये की दर से धनराशि प्रदान कर रही है। खेल जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम बन चुका है। जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते, ऐसे 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी गयी है। डिप्टी एस0पी0 जैसे पद खिलाड़ियों को दिये जा रहे हैं। हाल ही में कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि यदि सरकारी नौकरी करने वाले खिलाड़ी देश के लिए कहीं खेलने जाएंगे, तो यह अवधि ड्यूटी का हिस्सा मानी जाएगी। खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण के लिए भी सरकार ने प्रोत्साहन दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेजों तथा आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन आदि दैनिक भत्ते को बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया गया है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर आबद्ध किये जाने की व्यवस्था की गयी है। राज्य सरकार ने ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्वकप, एशियन गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत करने की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार से लेकर 06 करोड़ रुपये तक की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाती है। राज्य स्तर के वृद्ध, अशक्त खिलाड़ियों को 4,000 रुपये, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 6,000 रुपये तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह व प्रदीप शुक्ल, गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव तथा कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, खेल सचिव सुहास एल0वाई0 सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button