Wednesday, September 10, 2025
अपराध

हाथरस : बच्चियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड करने वाले आरोपी बोबी की पुलिस से मुठभेड़

थाना सासनी पुलिस द्वारा मात्र 03 घण्टे के अन्दर थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड करने वाले आरोपी बोबी पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त दोनो पैरो में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस  315 बोर व 01 सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद
अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.03.2025 को वादी द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि उसकी पुत्री पडोस में रहने वाली बच्ची  के साथ घर के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी बोबी पुत्र मुख्तार कुरैशी दोनों बच्चियों को चीज दिलाने के बहाने ले गया और एक बच्ची के साथ दुष्कर्म व एक बच्ची से छेडछाड की गई है। परिजनो की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
➡️ उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी सासनी को निर्देशित करते हुये 03 टीमो का गठन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीमो द्वारा लगातार गिरफ्तारी हेतु सम्भावित प्रयास किये जा रहे थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शक्ति वन, हनुमान चौकी के पास में छिपा हुआ है । पुलिस टीमो द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घेराबन्दी की गई । जिसके उपरातं थाना सासनी पुलिस टीम द्वारा थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म व छेडछाड करने वाले आरोपी बोबी को मात्र 03 घण्टे के अन्दर थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत हनुमान चौकी के पास शक्ति वन में हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में *अभियुक्त बोबी पुत्र मुख्तार कुरैशी दोनो पैरो में गोली लगने से हुआ घायल/गिरफ्तार* किया गया । पुलिस द्वारा तत्काल घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
घायल अभियुक्त  बोबी ग्राम जरैया में किराये के मकान में रहता है तथा ग्राम जरैया में कबाड़ी की दुकान है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
बोबी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी आशानगर थाना सासनी जनपद हाथरस हाल निवासी किराये पर ग्राम जरैया थाना सासनी जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.  01 अवैध तमंचा 315 बोर
2.  03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
3.  01 सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 129/25 धारा 65(2)/76 बीएनएस, 5M/6. 9M/10 पोस्को अधिनियम थाना सासनी जनपद हाथरस ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम-*
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह थाना सासनी मय टीम जनपद हाथरस ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *