उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में टाउन हॉल में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण कर जरूरतमन्दों में कम्बल व भोजन का वितरण किया

मुख्यमंत्री ने श्री काल भैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़क के किनारे अथवा खुले आसमान के नीचे न सोए : मुख्यमंत्री

रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई, शौचालयों, प्रकाश, बिस्तर व अलाव आदि की उचित व्यवस्था हो

लखनऊ : 03 जनवरी, 2026

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में टाउन हॉल में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमन्दों में कम्बल व भोजन का वितरण किया। रैन बसेरा आप ही लोगों के लिए बनवाया गया है। उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। लोगों ने रैन बसेरे में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि रैन बसेरे में बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिये पर्याप्त कम्बल आदि मिलने के साथ ही, अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक ठण्ड के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़क के किनारे अथवा खुले आसमान के नीचे न सोए। गरीब एवं असहाय लोगों की रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई, शौचालयों, प्रकाश, बिस्तर व अलाव आदि की उचित व्यवस्था हो।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने श्री काल भैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।

Related Articles

Back to top button