उत्तर प्रदेश

मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

“देश को विकसित भारत की श्रेणी में ले जाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत अहम है” – देवेंद्र कुमार

गाजियाबाद

मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से माय भारत (mybharat.gov.in) पोर्टल पर 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज़” का आयोजन किया जा रहा है।

यह पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। यह क्विज़ विशेष रूप से 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए तैयार किया गया है। प्रतिभागियों को 10 मिनट की समयावधि में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। क्विज़ निःशुल्क है और इसे देश की 12 प्रमुख भाषाओं में हल किया जा सकता है।

कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक युवा को डिजिटल भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। शीर्ष 10,000 विजेताओं को आकर्षक गुडीज़ एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को Viksit Bharat Young Leaders Dialogue (VBYLD) में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे संवाद करने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा। विजेताओं का चयन पूरी तरह पारदर्शी कंप्यूटर आधारित लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।

इस अवसर पर मेरा युवा भारत/नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने युवाओं से बड़ी संख्या में क्विज़ में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा –“यह क्विज़ केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि युवाओं की सोच और ऊर्जा को भारत के भविष्य निर्माण की दिशा में केंद्रित करने का एक सुनहरा अवसर है। 2047 का भारत कैसा होगा, इसकी झलक आज के युवा अपने ज्ञान और विचारों से तय करेंगे। प्रधानमंत्री जी से मिलने का अवसर किसी भी युवा के लिए जीवन का प्रेरणादायी अनुभव होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, युवा संगठन और अभिभावक इस पहल में युवाओं को प्रोत्साहित करें ताकि अधिक से अधिक युवा भागीदारी कर सकें और विकसित भारत के संकल्प की दिशा में अपना योगदान दे सकें।

प्रतियोगिता में भाग कैसे लें: प्रतिभागी mybharat.gov.in पर जाएँ।

जो साथी इस पोर्टल पर अभी तक पंजीकृत नहीं हैं, वे Register Now बटन दबाकर पहले स्वयं को पंजीकृत करें।

पहले से पंजीकृत प्रतिभागी लॉगिन कर Viksit Bharat Young Leaders Dialogue Quiz पर क्लिक करके प्रतियोगिता में भाग लें।इस सुनहरे अवसर को हाथ से जाने न दें।

Related Articles

Back to top button