प्रादेशिक

यूपी के किसानों की ओर से कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खाते में भेजे जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा प्रदेश के किसानों तथा प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। वे अपने प्रभार जनपद बहराइच से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जुड़े थे। इस अवसर पर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह कृषि निदेशालय लखनऊ से तथा कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव औलख द्वारा जनपद रामपुर से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

कृषि निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार किसानों के हर हित को सर्वाेपरि रखते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प पर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 2,15,71,323 किसानों के बैंक खातों में सीधे सम्मान राशि भेजी जा चुकी है। पहले की सरकारों में जहाँ 100 रुपए में से मात्र 20 रुपए ही किसानों तक पहुँचते थे, वहीं अब पूरी राशि बिना किसी भेदभाव के पात्र किसानों को सीधे हस्तांतरित होती है। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि भ्रष्टाचार में भी भारी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं ने आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं और गरीब परिवारों को सशक्त बनाया है। इन योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुँचने से मध्यस्थों की भूमिका समाप्त हुई है और शासन की विश्वसनीयता बढ़ी है।

मंत्रीसिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का उदाहरण बन चुकी है। पहले की सरकारों में जहाँ बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आते थे, वहीं वर्तमान सरकार में किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कोयंबटूर, तमिलनाडु से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इसके अंतर्गत 18,000 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का डिजिटल हस्तांतरण किया गया। अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि देश भर के किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है, जो देश के कृषि इतिहास में अभूतपूर्व उपलब्धि है। 21 वीं क़िस्त के रूप में उत्तर प्रदेश में 4314.26 करोड़ की धनराशि 215,71,323 लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार से शत-प्रतिशत वित्त पोषित योजना है, जिसमें पात्र कृषक परिवार के एक सदस्य को प्रति वर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता वर्ष में तीन किस्तों में प्रदान किय जाने की व्यवस्था है। योजना के लिए एक कृषक परिवार की परिभाषा पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। योजना की धनराशि भारत सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की जाती है। योजना के प्रारम्भ से अब तक कृषकों को 20 किस्तों का भुगतान किया गया है। 21 वीं क़िस्त के रूप में 4314.26 करोड़ की धनराशि प्रदेश के 2,15,71,323 लाभार्थियों को प्रदान किया गया है। योजना के प्रारम्भ से 20वीं क़िस्त तक उत्तर प्रदेश में 90,35,432 करोड़ रु की धनराशि कृषक परिवार के खाते में हस्तान्तरित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button