प्रादेशिक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रगति की समीक्षा की गई।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रखी जाए।

अपात्र व्यक्ति सूची में न शामिल हों, सभी पात्र नागरिकों के नाम जोड़े जाएँ।

सभी जिलों द्वारा राजनीतिक दलों से बैठक कर बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्ति का अनुरोध किया गया।

अधिकांश जिलों में गणना प्रपत्र की छपाई पूर्ण, गणना प्रपत्र वितरण में धीमी प्रगति वाले कुछ जिलों (प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराइच, वाराणसी, बलरामपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, अमरोहा, जौनपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कासगंज, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा, हापुड़) को गति बढ़ाने के निर्देश।

15 नवम्बर 2025 तक 100% गणना प्रपत्र वितरण के निर्देश जारी।

बीएलओ को BLO App का एडवांस वर्जन 8.7 डाउनलोड कर वितरण की प्रगति ऑनलाइन मार्क करने के निर्देश।

मतदाता स्वयं भी voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं।

2003 की मतदाता सूची की वर्तमान सूची से मैपिंग का कार्य अगले 2 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश।

मतदाता “Book a Call with BLO” पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालकर बीएलओ से सीधे बात कर सकेंगे।

बीएलओ को 48 घंटे में प्रत्युत्तर देना अनिवार्य, सुविधा को 1950 हेल्पलाइन की तरह सक्रिय रखने के निर्देश।

सभी जिलों में जिला सम्पर्क केन्द्र (DCC) संचालित, जहां कॉल दर्ज कर मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।

1950 नंबर (STD कोड सहित) पर कॉल कर DCC से संपर्क किया जा सकता है।

सभी जिलों को DCC और SIR अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश।

प्रत्येक दिन की प्रगति मीडिया व सोशल मीडिया पर साझा करने के निर्देश।

किसी भ्रामक पोस्ट पर तत्काल तथ्यपरक उत्तर देने के निर्देश।

बीएलओ का मानदेय समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की।

Related Articles

Back to top button