अपराध

थाना सादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता – 48 घंटे में अज्ञात शव की शिनाख्त कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरसौटी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या की घटना में मात्र 48 घण्टो के अंदर अज्ञात पुरुष शव का शिनाख्त कर घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, निशादेही से एक तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।

दिनांक 11/12.09.25 की रात्रि में गुरसौटी बम्बा चौहान टैण्ट हाऊस के पास एक पुरुष शव मिलने की सूचना पर तत्काल थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा फॉरेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण मे शव की शिनाख्त एंव अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु तत्परता दिखाते हुये 04 टीमों का गठन किया गया तथा स्वॉट व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा टीमो को ब्रीफिंग कर शीघ्र घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।

▶ तत्पश्चात शव के शिनाख्त हेतु एक टीम जनपद आगरा, जनपद एटा व जनपद फिरोजाबाद रवाना की गयी तथा एक टीम को मैनुअल एंव टैक्नीकल इनपुट हेतु तैनात किया गया था । उक्त घटना के संबंध में घटनास्थल से लेकर निकलने वाले सभी रास्ते आस पास के जनपदों के करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा अज्ञात पुरुष शव तलाश गश्ती डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप, विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप प्रधान, संभ्रान्त व्यक्तियों एंव सी प्लान एप्प आदि की मदद ली गयी । पुलिस द्वारा ऑटो नम्बर UP80KT0567 को वाहन चालान एप्प से चैक कर वाहन स्वामी के घर पर भेजकर तस्दीक कराया गया, उक्त के क्रम में अज्ञात शव की पहचान सलीम पुत्र सौकत अली निवासी इस्लामनगर टेडी बगिया थाना ट्रांसयमुना जनपद आगरा के रुप में हुई बाद शिनाख्त पुलिस द्वारा नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी तथा वादी श्री लियाकत अली पुत्र शौकत अली निवासी मौ0 इस्लाम नगर टेडी बगिया ट्रांस यमुना नगर जनपद आगरा की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 419/25 धारा 103(1)/238 बी.एन.एस. बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया ।

▶ पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास गहनता से जाँच की गयी तो घटनास्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर खेतो की तरफ एक संदिग्ध बैग मिला जिसको खोलकर चैक किया गया था तो उसमे से एक कागज पर BURGER KING DLF MALL SECTOR 18 लिखा मिला तथा एक अन्य कागज जिस पर रिषभ s/0 चमन सिंह बरौली बाजदेवपुर बुलन्दशहर व श्याम s/0 रमेश चन्द्र राय बरौली बाजदेवपुर लिखा मिला एक टीम को तत्काल बुलन्दशहर रवाना किया गया । जहां से श्याम लाल का मोबाइल नम्बर मिला जिस पर संपर्क किया गया तो श्यामलाल द्वारा फोन को उठाया गया तथा उससे फोन पर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मै नोएडा में सैक्टर 44 छलैरा गांव में रहता हूँ, उसके बाद घटनास्थल के पास से मिले बैग एंव अन्य सामान की फोटो वाट्सएप्प के माध्यम से श्यामलाल को सैन्ड कर जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह सामान मेरे दोस्त नितिन का है जो BURGER KING DLF 18 में काम करता है । तत्पश्चात एक टीम द्वारा BURGER KING DLF MALL SECTOR 18 में जाकर नितिन नाम के व्यक्ति के बारे मे जानकारी की गयी तो वहाँ पर मौजूद स्टाफ द्वारा बताया गया कि नितिन ने यहाँ पर 10-15 दिन काम किया था पिछले 8-10 दिन से नितिन यहाँ काम पर नही आया है ।

▶ जिसके उपरान्त पुलिस टीमों द्वारा ग्राउंड इंटेलिजेन्स, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व सर्विलॉल सैल एंव मैनुअल इनपुट आदि के माध्यम से जानकारी से दौराने विवेचना 1.जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र शर्मा निवासी पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा 2.सूरज पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा 3.अफसर अली पुत्र कमरूद्दीन उर्फ बुद्धा निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा के नाम प्रकाश में आये । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टे के अन्दर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को गंदा नाला सलेमपुर सादबाद रोड से गिरफ्तार किया गया है तथा आलाकत्ल अभियुक्त नितिन की निशांदेही पर बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरणः अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन पुत्र स्व0 श्री धर्मेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा उम्र करीब 25 वर्ष ने घटना के बारे मे पूछने पर बताया कि मेरे माता पिता दोनो की मृत्यु हो चुकी है । मै करीब 2 वर्ष पूर्व गांव छोडकर फरीदाबाद चला गया था जहाँ पर मैने आपरेटर की जॉब 7- 8 महीने की थी । उसके बाद मे अपने चाचा सूरज के पास नोएडा मै आकर रहने लगा था । कुछ दिन बाद मैने DLF मॉल सैक्टर 18 नोएडा मे बर्गर किंग मे बर्गर बनाने का काम किया था, वहाँ पर बस मैने 10-15 दिन जॉब की थी फिर मेरे पास पैसे खत्म हो गये थे तथा मेरे चाचा सूरज की भी जॉब छूट गयी थी फिर मै और मेरा चाचा सूरज दिनांक 08/09/25 को नोएडा से अपने गाँव पौण्डरी आ गये थे । गाँव मे मेरे चाचा सूरज का दोस्त अफसर मिला फिर हम तीनो की बातचीत हुई फिर हम तीनो ने मिलकर योजना बनायी कि पैसा कमाने के लिए लूट पाट और मोटरसाइकिल चोरी करने का काम कर लेंगे तो मैने कहा कि ईजी टारगेट तो गाँव या शहर मे फाइनेन्स कलेक्शन करने वाले जो लोग होते है उन्हे लूटना सही रहेगा तो अफसर और मेरे चाचा सूरज ने कहा कि इसमे तो रिस्क है अनजान जगह पर मोटरसाइकिल वालो को लूटते है फिर हम तीनो ने प्लान बनाया कि जलेसर चलते है तो हम तीनो लोग योजना के तहत दिनांक 11/09/25 को गाँव पौण्डरी घर से 13.00 – 13.30 बजे के बीच मे चल दिये फिर हम जलेसर पहुँचे तो वहाँ कोई चीज हमारे हाथ नही लगी फिर हम तीनो प्राइवेट बस से 210 रूपये का किराया कटवाकर आगरा निकले फिर उधर हाईवे पर उतरे फिर वहाँ से हम पैदल फिराक मे पोइया पहुँच गये, रास्ते मे काफी निगरानी करने के बाद भी कोई टारगेट नही मिल सका जिसके साथ हम आसानी से लूट पाट कर लेते रोड पर आवागमन काफी था तथा बीच बीच मे सीसीटीवी कैमरे लगा होने के कारण हम घटना नही कर सके फिर पैदल पैदल पोइया से खन्दौली आये तो हमे काफी भूख लगी थी तो हम तीनो ने मिलकर चाऊमीन खायी । हमारी जैब मे केवल 100 रूपये बचे थे और मेरे पास मे तमंचा था उसमे मैने लोगो को डराने के लिये गोली डाल रखी थी । यदि कोई विरोध करेगा तो मै हवा मे फायरिंग कर डरा दूंगा ये प्लान हम तीनो ने मिलकर बनाया था फिर अफसर ने कहा की यहाँ कुछ नही मिलेगा हाथरस मे मेला लग रहा है सब लोग मेला देखने चले जायेंगे, वहाँ बहुत मोटरसाइकिल रहती है वही से मोटरसाइकिल उठा लेंगे तो हमने हाथरस की ओर जाने वाले ट्रक व अन्य वाहनो को हाथ देकर रूकवाने की काफी कोशिश करी तो कोई वाहन नही रूका रोडवेज बस का किराया नही था । इतने मै ही एक ऑटो सादाबाद की तरफ जा रहा था, जिसको हमने हाथ दिया तो उसने रोक लिया तो हम तीनो लोग उस ऑटो मे बैठ गये । ऑटो वाला हमें सादाबाद की तरफ लेकर चलने लगा टोल से करीब 2 – 2.5 किमी आगे मैने ऑटो वाले से पूछा कि भईया सादाबाद कितनी दूर है तो ऑटो वाले ने बताया की सादाबाद 7-8 किमी दूर है मैने ऑटो वाले से पूछा की कितना किराया लोगे तो ऑटो वाले ने कहाँ की रात का समय है 300 रूपये लूगा तो मैने कहा की हमारे पास 300 रूपये नही है बस 100 रूपये है । ऑटो वाले की बगल मे अफसर बैठा था मै और मेरा चाचा सूरज पीछे बैठे थे तो ऑटो वाले ने शायद नशा कर रखा था तो वह हमारे साथ गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि रूपये तो मै 300 ही लूंगा और तुमसे ही लूंगा और तुम्हारा बाप भी देगा और तुमने पैसे नही दिये तो तुमे यही रखके बतायेंगे और फिर ऑटो वाले ने अफसर का एक हाथ से गलेबान पकड लिया था तब उसका ऑटो डिस बैलेंस होकर दूसरी साइड मे रोड के किनारे चला गया तो मेरे पास कट्टा था उसमे गोली पडी थी मैने उसकी कमर पर कट्टा लगा दिया तो उसने अफसर का गिरेबान छोडकर कट्टा छीनने की कोशिश की तो चाचा ने उसे धक्का दिया की रहने दे रहन दे । इतने मे मैने ऑटो वाले के गोली मार दी ओर गोली मारने के बाद हम तीनो खेतो मे होते हुए बम्बा मे बडकर भाग गये थे ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के नाम व पते –
1. जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र शर्मा निवासी पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा ।
2. सूरज पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा ।
3. अफसर अली पुत्र कमरूद्दीन उर्फ बुद्धा निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा ।

बरामदगी का विवरण –
1. 01 तमंचा 315 बोर (आला कत्ल)
2. 01 खोखा कारतूस 315 बोर

अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 419/25 धारा 103(1)/238 बी.एन.एस. व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद हाथरस।

आपराधिक इतिहास :अफसर अली पुत्र कमरूद्दीन उर्फ बुद्धा निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जनपद एटा
1. मु0अ0सं0 419/25 धारा 103(1)/238 बी.एन.एस. व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद हाथरस।
2. मु0अ0सं0 195/25 धारा 309(6)/317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी कर्मचारीगण और थानाध्यक्ष योगेश कुमार थाना सादाबाद मय टीम जनपद हाथरस मौजूद रही।

Back to top button